आईना (AINA- All India Networker's Association) संगठन जो नेटवर्करों द्वारा नेटवर्कर्स के हित, उनके मान-सम्मान एवं समाज, प्रशासन, न्यायपालिका की नज़र में उनकी सच्ची एवं स्पष्ट छवि प्रस्तुत करने के लिए इस संगठन का गठन किया गया है|
आज नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सैलिंग इंडस्ट्री इतनी बड़ी बन चुकी है जो भारत की बेरोज़गारी खत्म करने व् उसकी दिशा व् दशा सुधरने में बहुत बड़ा माध्यम साबित हो सकती है|
आज नेटवर्क मार्केटिंग में कार्य कर रहे एक व्यक्ति को बड़ी शक भरी निगाह से देखा जाता है जैसे कि वह पता नहीं कौन सी तीसरी दुनिया से आया हो| आईना समाज, प्रशासन, न्यायपालिकाऔर सरकार का सकरात्मक ध्यान इस अवसर की तरफ लाने का प्रयास कर रही है कि इस इंडस्ट्री में कार्य करने वाले भी प्रोफेशनल लोग है| उनके भी मानव अधिकार है उन्हें भी वो सभी अधिकार मिले जो कॉर्पोरेट जगत में काम करने वाले प्रोफेशनल को मिलता है|
हमारा संगठन एक नेटवर्कर के अधिकारों की रक्षा, उनके मान-सम्मान, उनकों प्रोफेशनल पोस्चर दिलाने के लिए प्रस्तुत है| उन पर होने वाली ज्यादिति के लिए उनको कानूनी सहायता, ट्रेनिंग वर्कशॉप उपलब्ध करवाना आईना का दायित्व है| किसी भी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को करने वाला कोई भी व्यक्ति इस परिवार का हिस्सा बनकर सभी सुविधाओं का लाभ ले सकता है|
AINA (All India Networker's Association) एक संगठन है जो की गैर राजनीतिक, गैर सरकारी एवं गैर मुनाफा संगठन है जो कि सोसाइटी एक्ट के तहत गुरुग्राम (हरयाणा) से रजिस्टरड है| AINA का गठन वर्ष 2019 में किया गया है| आज भारत जो की विकासशील देश है जिसकी जनसँख्या का 70 प्रतिशत युवा है और इसी के चलते रोजगार की भारी कमी भी देश में रही है| रोजगार का सबसे बेहतरीन विकल्प है स्वरोज़गार और स्वरोज़गार में नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है| लेकिन पिछले कुछ सालों में स्वरोज़गार देने के नाम पर बहुत सी ऐसी कंपनियाँ भी मार्किट में आयी जिन्होंने काम से कम समय में ज्यादा लाभ का सपना दिखाकर एवं करोड़ो रुपए लेकर रातों रात गायब हो जाती है| ऐसे में एक आम नागरिक के पास अपनी हक़ की लड़ाई लड़ने का भी कोई साधन या जरिया नहीं बचता जिस से समूचे देश में अनगिनत घटनाएं तक हो जाती है|
You can post your feedback/suggestion and contact details here
You can post your feedback/ suggestion/ grievances and contact details here. Our representative shall get in touch with you soon.