AINA - All India Networker's Association का विजन एवं मिशन इस डायरेक्ट सैलिंग इंडस्ट्री के प्रति पूरे हिन्दुस्तान में लोगों का सकरात्मक नज़रिया पैदा करना है|इसी के साथ आईना एक ऐसा विशाल परिवार बन रहा है जहाँ एक नेटवर्क कभी खुद को अकेला महसूस नहीं करेगा| इसी के साथ-साथ कुछ और पहलु है जिनपर काम करना है जैसे:-
- इस संगठन के माध्यम से समूचे भारत वर्ष में मल्टी लेवल मार्केटिंग के प्रति जागरूकता अभियान चलाना है|
- एक नेटवर्कर के प्रति सकरात्मक सोच एवं नज़रिया पैदा करना है|
- एक नेटवर्कर के साथ किसी गलत कंपनी से धोका ना हो, उसके लिए प्रशासन एवं सरकार का सहयोग लेकर कुछ नियम एवं कानून (नेटवर्कर हित के लिए) तैयार करना है|
- समूचे भारत का पहला एवं सबसे बड़ा संगठन या परिवार बनाना है जो सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग में कार्यरत व्यक्तियों के मान सम्मान के लिए सदैव समर्पित रहेगा|