नेटवर्क मार्केटिंग के विषय में लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल होते है :-
- नेटवर्क मार्केटिंग या MLM क्या है ?
- क्या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से हमे जुड़ना चाहिए ?
- क्या इस बिज़नेस में लोगों को लुटा ठगा जाता है ?
नेटवर्क मार्केटिंग या MLM एक सोचा समझा बिज़नेस प्लान या माध्यम होता है जिसकी मदद से सभी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियाँ अपने उत्पादों (products) को बेचते है| इतिहास बताता हैं की नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत वर्ष 1920 में कैलिफोर्निया विटामिन कंपनी जो की बाद में "न्यूट्रिलाइट" के नाम से प्रसिद्व हुई जिसे आज पूरा विश्व AMWAY के रूप में जानता है| आज नेटवर्क मार्केटिंग का पुरे विश्व में व्यपार होता है| समस्त विश्व में आज 150 से ज्यादा देशो में इस व्यपार को किया जाता है|
नेटवर्क मार्केटिंग ये शब्द सुनने में जितना छोटा लगता है वास्तव में इसका संसार, इसकी सफलताएँ, इसकी सम्भावनाएँ इतनी बड़े रूप में कार्य करती है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता| इस व्यवसाय ने समाजिक और आर्थिक स्तर पर भी सोच से परे परिणाम दिए है| एक सामान्य सा दिखने वाला व्यक्ति भी यहाँ पर अपनी मेहनत एवं लगन से वो परिणाम हासिल कर सकता है जिसकी उम्मीद भी एक परिकल्पना सा लगता है| 2017 के सर्वे के अनुसार पुरे विश्व में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का जो व्यवसाय है वह करीब 127 लाख करोड़ से भी ज्यादा रहा है| अगर हम हिंदुस्तान की बात करें तो वर्ष 2016 की रिपोर्ट के आधार पर यह बिज़नेस 12620 करोड़ तक गया है जो कि 2025 तक 64500 करोड़ तक जाने की सम्भावना है|
नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री ने यह साबित कर दिया है की अगर सरकार इस इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करे तो इसके माध्यम से बेरोज़गारी जैसी भयंकर बीमारी से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है| इस इंडस्ट्री ने पुरे विश्व में ऐसे ऐसे Example Set किये है जिन्हें सुनकर असंभव सा लगता है| सबसे अच्छी बात इस व्यवसाय की यह है कि यहाँ बिना पूँजी के एक बड़ा व्यपार किया जाता है|
अगर आप स्वयं भी इंटरनेट की मदद से जानना चाहोगे तो आप जान पाएँगे की आज नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री ने कितने साधारण से दिखने वाले लोगों को आज असाधारण परिणाम दिए है| आज इस इंडस्ट्री से ऐसे ऐसे परिणाम दिए है जिसका सपना देखना भी अपने आप में सपना सा लगता था जैसे महँगी से महँगी गाड़ियाँ, मनपसंद बांग्ला, देश विदेश की यात्राएँ तक यहाँ से एक व्यक्ति हासिल कर है|
AINA ((All India Networker's Association)) एक संगठन है जो की गैर राजनीतिक, गैर सरकारी एवं गैर मुनाफा संगठन है जो कि सोसाइटी एक्ट के तहत गुरुग्राम (हरयाणा) से रजिस्टरड है| AINA का गठन वर्ष 2019 में किया गया है| आज भारत जो की विकासशील देश है जिसकी जनसँख्या का 70 प्रतिशत युवा है और इसी के चलते रोजगार की भारी कमी भी देश देश में रही है| रोजगार का सबसे बेहतरीन विकल्प है स्वरोज़गार और स्वरोज़गार में नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है| लेकिन पिछले कुछ सालों में स्वरोज़गार देने के नाम पर बहुत सी ऐसी कंपनियाँ भी मार्किट में आयी जिन्होंने काम से कम समय में ज्यादा लाभ का सपना दिखाकर एवं करोड़ो रुपए लेकर रातों रात गायब हो जाती है| ऐसे में एक आम नागरिक के पास अपनी हक़ की लड़ाई लड़ने का भी कोई साधन या जरिया नहीं बचता जिस से समूचे देश में अनगिनत घटनाएं तक हो जाती है|
पिछले कुछ सालों में कुछ संगठन उभर कर आये हैं लेकिन वो भी सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को ही संरक्षण प्रदान करती है| उन्ही के हितों के लिए कार्य करती है लेकिन उन तमाम हज़ारों लाखों कंपनियों में काम कर रहे एक आम नेटवर्कर के लिए कोई सुविधा नहीं है|